सुपौल में महिला की जमीन पर अवैध तरीके से दबंगों कब्जा, पीड़ित ने आवेदन देकर लगाई गुहार

सुपौल। बिहार के सुपौल जिले में भू माफियाओं की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है जहां पर यह दबंग भूमाफिया अपनी मनमानी करते हुए भूमिधरी की जमीन पर कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के त्रिवेणीगंज से त्रिवेणीगंज आ रही है,जहां पुर्व मुखिया गोनहा पंचायत के विकास कुमार साह पिता शिघेस्वर साह,जागेस्वर साह, शिवानंद साह और नरेश साह ने 20-25 अज्ञात बदमाशों के साथ मिलकर गोनहा पंचायत की निवासी वीना देवी पति युदुनंदन साह के निजी जमीन पर अवैध रूप से घेराबंदी कर मकान निर्माण रहे है,जिसको लेकर पीड़ित वीना देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित वीना देवी ने बताया एक बीघा दो कट्टा एक धुर पांच धुरकी जो मौजा डपरखा, खाता 91,खेसरा 3114,3115, है,जो कि वर्षो से मेरे कब्जे में है, कुछ वर्षो पहले विकास कुमार साह के द्वारा अवैध कब्जा करने फिराख में लगातार मुझे परेशान किया जा रहा था उसके बाद उक्त जमीन पर हमने व्यहार न्यायलय मे अधिकार वाद संख्या 299/12 दर्ज कराया था।

वही उसके बाबजूद भी 18/6 /22 को इन सभी के द्वारा जोर-जबरदस्ती मेरे जमीन कब्जा करने की फिराक में मकान निर्माण कर रहे है, वही रोके जाने पर विकास कुमार साह के द्वारा गाली गलोज और जान मारने की धमकी दी, उसने कहा कि साली को पकड़ो और जमीन नीजे दफना दो। मुझे आशंका हो रही है इन सब मिलकर मुझे जान से मार देंगे, इस बाबत एसडीओ एस जेड हसन कहा पीड़ित पक्ष के तरफ से आवेदन मिला है जांच के लिए थाना अध्यक्ष को भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed