बेखौफ शराब तस्करों ने SI को वाहन से कुचला, भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

अरवल। बिहार में शराब तस्कर तस्करी करने से वाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में पटना-औरंगाबाद NH 139 पर मंगलवार को मेहंदिया थाना के पास बेखौफ शराब तस्करों ने एक SI को वाहन से कुचलकर मारने का प्रयास किया। वही घायल SI शैलेंद्र सिंह को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। वही भागने के दौरान शराब तस्करों की गाड़ी वालिदाद में अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों तस्करों को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। वही वाहन की तलाशी में 29 कार्टन शराब जब्त की गई। बताया जा रहा है की शराब झारखंड से पटना ले जाई जा रही थी। शराब तस्करों की पहचान भोजपुर जिले के आरा निवासी पंकज कुमार और वैशाली के दीपक कुमार शामिल हैं। ग्रामीणों की पिटाई से घायल दोनों तस्करों को भी पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस को चकमा देकर मेहंदिया इलाके में पहुंचे थे तस्कर
वही झारखंड से शराब की खेप लाने की सूचना पर NH 139 पर कलेर पुलिस द्वारा वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। वही औरंगाबाद की ओर से आती महिंद्रा जाइलो गाड़ी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक चकमा देकर भाग निकला। कलेर पुलिस ने मेहंदिया पुलिस को सूचना दी। वही सूचना के बाद SI शैलेंद्र सिंह ने बैरियर लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार वाहन ने बैरियर सहित सामने खड़े SI को उड़ा दिया। वही भागने के क्रम में वालिदाद बाजार के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों शराब तस्करों को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। जिसमें चालक पंकज कुमार का पैर टूट गया है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल SI शैलेंद्र सिंह का हालचाल जाना। SP ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालक पंकज व उसके साथी दीपक से पूछताछ कर पूरे रैकेट का पता लगाया जाएगा। शराब तस्करी में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

About Post Author

You may have missed