PATNA : खुसरूपुर में जमीनी विवाद में चार लोगों को मारी गोली; दो की मौत, दो घायल

पटना। राजधानी में हत्या का सिलसिला जारी है। इसी बीच राजधानी पटना के खुसरूपुर में जमीनी विवाद में चार लोगों को गोली मारने की बात सामने आई है जिसमें से दो लोगों की मौत मौके वारदात पर ही हो गई है और बाकी दो अन्य लोग जिनको गोली लगी है, वह अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।  वहीं इस घटना के बाद सुबह सुबह बड़ी संख्या में लोग जुट गए। स्थिति नियंत्रण करने के लिए बड़ी संख्या और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामला खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मंसूरगंज स्थित लोदीपुर की है जहां पर बीती रात एक ही गांव के दो पक्ष में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां दागी गई जिसमें अरुण सिंह मंजू देवी जो पति-पत्नी है गोली लगी जिसके बाद मौके पर ही दंपति की मौत हो गई। वही बाकी दो और अन्य लोग को गोली लगी जिन्हें घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। हालांकि स्थानीय लोगों की माने तो संबंधित थाना को इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी कि जमीनी विवाद में कोई भी बड़ी घटना घट सकती है लेकिन थाना अपने स्तर से कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई जिसके वजह से इस तरह की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने सुबह-सुबह ही खुसरूपुर फोरलेन को जाम कर दिया जिसके वजह से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों की मांग है कि संबंधित थाना के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, ग्रामीण एसपी विनीत कुमार, सिटी एसडीओ मुकेश रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके वारदात पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि किसी तरह से लोगों को मनाने में कामयाब हुए फिर उसके बाद फोर लेन से जाम को हटा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

About Post Author