बिहार से अब इन राज्यों के लिए चलेगी चमचमाती बसें, देखिये पूरा रूट

बिहार। बिहार परिवहन इसमें साल में बिहार को अन्य राज्यों से कनेक्ट करने की कवायद में लगा हुआ है। इसी के बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द बिहार से झारखंड उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों के लिए नई बसों को चलाया जाएगा। इसके साथ साथ नए बसों के परिचालन के साथ ही जिन शहरों में पहले से ही बस चलाये जा रहे थे वहां बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

देखिए बिहार से उड़ीसा तक का रूट

पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची

बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची

पटना से बालासोर वाया रांची

पटना से भुवनेश्वर वाया रांची

पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रपुर

सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज

राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी

गया से सुंदरगढ़ वाया रांची-टाटा

दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा-रांची-टाटा-टाटा

भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका-जामतारपुर

देखिए बिहार से उत्तर प्रदेश का रूट

पटना-वाराणसी वाया आरा, बक्सर

गया-सारनाथ वाया वाराणसी

पटना-बलिया वाया आरा-बक्सर

दरभंगा-भदोही वाया वाराणसी

मुजफ्फरपुर से आजमगढ़ वाया बलिया

वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद

लखनऊ-गया वाया वाराणसी

देवरिया-पटना

वाराणसी-डेहरी

रामनगर-भभुआ वाया जमालपुर, चकिया

बलिया-बक्सर वाया फेफना

जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश एवं ओडिसा के विभिन्न शहरों के लिए बसों का रूट तय कर दिया गया है। परिवहन विभाग की ओर से पूर्व में परमिट के लिए आवेदन भी मांगा गया था। इसके साथ-साथ परिवहन विभाग पहले से चल रही बसों की संख्या भी बढ़ाने जा रही है। जिसके तहत पटना के अलावा आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, डेहरी, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी रांची, देवघर, गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग के लिए परमिट निर्गत किया जाएगा। परिवहन विभाग की मानें तो इस नई बस सेवा की शुरुआत अगले महीने से शुरू हो सकती है।

About Post Author