मुजफ्फरपुर जिले के कांटी क्षेत्र को जल्द मिलेगी नए बिजलीघर की सौगात, 660 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य लगातार बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की कवायद में लगा हुआ है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से बिहार में नए नए बिजलीघर स्थापित किए जा रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो बिहार को जल्द ही एक नए बिजलीघर की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार बिहार में नया बिजली घर मुजफ्फरपुर जिले के कांटी क्षेत्र में बनकर तैयार होगा। राज्य सरकार ने इस संबंध में केन्द्र को प्रस्ताव दिया है। कांटी में पुरानी यूनिटों को बंद करके इनके स्थान पर 660 मेगावाट क्षमता का बिजलीघर लगाने की योजना है।

बताया जा रहा हैं की 800 मेगावाट क्षमता के नए बिजलीघर के निर्माण को लेकर भी है। बता दे की कांटी में यूनिट 1 और 2 अपनी उम्र पूरी कर चुका है। ऐसे में इसे बंद करने का फैसला किया गया है। जर्जर होने के कारण यहां की बिजली काफी महंगी हो गयी थी। कांटी बिजलीघर की दोनों पुरानी यूनिट बंद होने के बाद हमने वहां 660 मेगावाट के नए बिजलीघर के निर्माण को कहा है। नए बिजलीघर के निर्माण के लिए वहां पूरा संसाधन मौजूद है। ज़मीन और पानी की उपलब्धता के साथ आवश्यक इंफ़्रास्ट्रक्चर होने के कारण नयी यूनिट में परेशानी नहीं होगी। नयी तकनीक पर बिजलीघर बनेगा तो वहां की बिजली भी सस्ती होने की संभावना है।

About Post Author