पटना पुलिस को सफलता- शराबबंदी के बावजूद फतुहा से भारी मात्रा मे विदेशी शराब व गांजा बरामद

फतुहा। शराबबंदी को लेकर बिहार पुलिस के द्वारा दिन-रात चलाए जा रहे ऑपरेशन के बावजूद  शराब तस्कर  बाज नहीं आ रहा है  आज पटना के फतुहा इलाके से  व्यापक पैमाने पर  शराब बरामद किए गए हैं  पुलिस के  विशेष ऑपरेशन के दौरान  इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई हैं  बरामद शराब को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है  बताया जाता है कि गुरुवार को देर शाम नदी थाना क्षेत्र के कृपाल टोला स्थित गंगा किनारे एक झोपड़ी नुमा घर से नदी थाना पुलिस ने हजारो लीटर विदेशी शराब, देशी शराब तथा गांजा बरामद किया है। पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। उस घर से गॉड फादर नाम की बीयर, रायल चैलेंजर्स की बोतल, रायल स्टेज की बोतल, इम्पीरियल ब्लू का बोतल के साथ 601लीटर विदेशी शराब ,276लीटर बीयर एवम् 50 किलो गांजा बरामद किया है। उपर के सभी कम्पनी के सभी मॉडल में शराब बरामद किया गया है। शराब और गांजा की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से उपर की बतायी जाती है ये सभी शराब की कार्टन को बोरे में पैक कर घर के अंदर छिपाकर रखे गए थे। पुलिस जब बरामदगी स्थल पर पहुंची तो घर के सभी सदस्य गंगा के तरफ फरार हो गए। नदी थाना प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि यह शराब की खेप किसी ट्रक से लायी गयी है जिसका कि पता लगाया जा रहा है।

About Post Author