पटना के दो प्रख्यात चिकित्सकों ने थामा जदयू का दामन,डॉ आशुतोष द्विवेदी एवं डॉ राजीव सिंह हुए जदयू में शामिल

पटना।राजधानी पटना के दो प्रख्यात चिकित्सकों ने आज जनता दल यू का दामन थाम लिया।दोनों चिकित्सकों ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत के लिए जनता दल यू को बेहतर माना।आज शहर के नामचीन दंत चिकित्सक डॉ आशुतोष त्रिवेदी एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर लिया।दोनों चिकित्सकों ने राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह जी के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य के विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए एवं संगठन को मजबूत करने के लिए जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आज आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों ने पार्टी में शामिल होकर पार्टी को मजबूत करने का काम किया है।निस्संदेह इस प्रकार के प्रख्यात चिकित्सकों एवं सामाजिक हस्तियों के जदयू में आने से पार्टी मजबूत होगी तथा पार्टी की लोकप्रियता भी बढ़ेगी।इस अवसर पर मिलन समारोह सरीखे कार्यक्रम में दोनों चिकित्सकों के सैकड़ों समर्थक भी साथ आए थे।पार्टी कार्यालय में शहर के दोनों प्रख्यात चिकित्सकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। ज्ञातव्य हो कि डॉ आशुतोष त्रिवेदी पटना के बोरिंग रोड में और और डेंटल नामक बेहद पुराने दंत चिकित्सा संस्थान के संचालक हैं, वहीं डॉ राजीव सिंह साईं फिजियोथैरेपिस्ट नामक संस्थान के संचालक हैं। दोनों ही डॉक्टरों को कई दफे देश के अन्य हिस्सों में भी विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

About Post Author

You may have missed