पटना में छठें दिन भी नई शिक्षक नियमावली का लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना-प्रदर्शन, सैकड़ों शिक्षक रहे मौजूद

पटना। बिहार नई शिक्षक नियमावली के लागू के दिन से ही पुरे प्रदेश में शिक्षिकाओं का विरोध चल रहा हैं। इस क्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला माध्यमिक शिक्षा संघ पटना द्वारा 27 मई दिन शनिवार 6वां दिन जमाल रोड स्थित संघ भवन में पटना सदर एवं पटना सिटी अनुमंडल के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में धरना दिया। वही इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष नित्यानंद राय एवं संचालन जिला सचिव प्रमोद कुमार ने किया। वही इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव डॉ. जितेंद्र कुमार राज, कार्यसमिति सदस्य डॉ. गौतम, महात्मा छात्र कल्याण परिषद के सचिव ने संबोधित किया। वही इस धरना कार्यक्रम का राजेश कुमार मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह, सुशील कुमार साहिल, जिला मूल्यांकन सचिव संतोष कुमार, शिवेंद्र कुमार, संजीव कुमार झा, अभिलाषा कुमारी, राकेश रंजन, सूर्यनारायण, अजय कुमार, रजनीश आर्य सहित सैकड़ों की संख्या में सत्याग्रही शिक्षक-शिक्षिका धरना स्थल पर मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed