BJP सांसद के साथ मुकेश सहनी ने खेली होली, बोले- रंगों का यह पर्व सभी मतभेद को भूलकर खुशियां बांटने का संदेश देता है

पटना। वीआईपी के प्रमुख व BJP के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। वही दोनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वही इस मौके पर सहनी ने झाल बजाकर फाग गीत भी गुनगुनाए। वही इस मौके पर VIP प्रमुख सहनी ने कहा कि पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने उन्हें समारोह में शमिल होने के लिए आमंत्रित किया था। इसके लिए उनका आभारी हूं। वही उन्होंने कहा कि ऐसे तो भारतीय संस्कृति का हर पर्व कोई न कोई संदेश देता है लेकिन रंगों का यह त्योहार लोगों को सभी मतभेद, आपसी वैमन्स्य भूलाकर सभी रंगों में डूबकर खुशियां बांटने का संदेश देता है। वही उन्होंने कहा कि यह पर्व जैसे आज खुशियां बिखेर रहा है। उसी तरह बिहारवासियों और देशवासियों के जीवन में जीवनभर ऐसी ही खुशियां बिखरी रहे। वही राजनीति से संबंधित सवालों को टालते हुए उन्होंने कहा कि होली में होली की धमाल और रंगों की बरसात की बात होनी चाहिए। वही उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतभेदों को भूलकर हम सभी एकजुट होकर बिहार की तरक्की के लिए काम करें।

About Post Author

You may have missed