ब्रज की तरह लठमार होली खेलेंगे तेज प्रताप यादव : ट्वीट कर पटनावासियों को दिया निमंत्रण, जाने क्या होगा खास

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इस साल पटना में लठमार होली खेलेंगे। बता दे की बिहार के पर्यावरण मंत्री ने इसके लिए खास तौर पर लोगों को निमंत्रण भेजा है। वही शनिवार को तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए पटना के स्ट्रैंड रोड में खेली जाने वाली लठमार होली के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। वही उन्होंने एक पोस्टर भी डाला है जिसमें कार्यक्रम का जिक्र है। साथ ही लालू परिवार के सदस्यों की फोटो भी है। बता दे की पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण बड़े पैमाने पर होली का कार्यक्रम नहीं हो पा रहा था। वही इस साल कोविड को लेकर कोई पाबंदी नहीं है। ऐसे में लालू के बड़े लाल ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह होली महापर्व के अंतर्गत लठमार होली का आयोजन 8 मार्च 2023 को तीन स्ट्रैंड रोड पटना में मनाया जा रहा है। वही इस वर्ष ब्रज की होली की तरह ही यहां पर लठमार होली खेली जाएगी। वही इसके लिए तेज प्रताप ने पटना वासियों को आमंत्रित किया है। स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि अंग्रेजी के शब्दों में लिखा हुआ है ऑर्गेनिक होली। मतलब यह जो लठमार होली खेली जाएगी वह हर्बल गुलाल के साथ खेली जाएगी। बता दे की ऑर्गेनिक होली का मतलब ये रहा कि केमिकल से भरे गुलाल का इस्तेमाल समारोह परिसर में नहीं किया जाएगा।
दिव्य अमृततुल्य प्रसाद का भी होगा वितरण
वही तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा है कि 5 मार्च 2023 से 8 मार्च 2023 तक शाम को वृंदावन की भव्य रासलीला का आयोजन किया जायेगा। रासलीला के आयोजन के साथ ही दिव्य अमृततुल्य प्रसाद का भी वितरण करवाएंगे। वही उन्होंने आमंत्रण पत्र में लिखा है कि इस वर्ष ब्रज की होली की तरह है लठमार होली पटना में खेली जाएगी। आमंत्रण पत्र में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेजप्रताप की तस्वीरें हैं। वही इसके पहले लालू के लाल 2019 की होली में मथुरा में अपने संगीत साथियों के साथ राधा रानी मंदिर गये थे और वहां जमकर होली खेली थी। तेज प्रताप अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

About Post Author

You may have missed