मोतिहारी में जहरीली शराब से 300 लोगों की मौत, सभी पीड़ित परिवारों को मिले मुआवजा : सुशील मोदी

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। वही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन सबके बीच आखिरकार नीतीश कुमार ने जहरीली शराब पीकर मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। बता दे की मृतक के आश्रितों के लिए 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का CM ने ऐलान किया है। वहीं BJP ने सरकार के फैसले पर आपत्ति जाहिर की है। सुशील मोदी ने इस फैसले को BJP के दबाव में लिया गया फैसला बताया। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट को तवज्जों दिए जाने को लेकर निशाना साधा है। बिहार सरकार के फैसले पर BJP की ओर से हैरानी जताई गई है। वही पार्टी की ओर से कहा गया है कि आधिकारिक तौर पर जहरीली शराब से जितने लोगों के मौत की बात कही जा रही है आंकड़ा उससे कई गुना ज्यादा हैं। भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से मौत को लेकर BJP लगातार मुआवजे की मांग कर रही थी, आखिरकार नीतीश कुमार को BJP के दबाव में फैसला लेना पड़ा। वही आगे सुशील मोदी ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में जहरीली शराब पीने से 300 लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकार सिर्फ 23 लोगों की मौत की बात स्वीकार कर रही है। मेरी मांग है कि जहरीली शराब से मरने वाले सभी 300 लोगों को सरकार मुआवजा दे। नीतीश कुमार ने कहा था कि जो पिएगा वह मरेगा। मुख्यमंत्री जी को अपने बयान के लिए बिहार की जनता से माफी मांगने चाहिए। जितने भी लोग जहरीली शराब पीकर मौत के मुंह में समा गए हैं सभी के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जाए।

About Post Author

You may have missed