पटना को जल्द मिलेगी एक नई सड़क की सौगात, वीरचंद पटेल मार्ग से पटना हाईकोर्ट तक बनेगी शानदार सड़क

पटना, बिहार। अभी राजधानी पटना में एक शानदार सड़क का निर्माण हो चुका है और इस तरफ तारीफ हर कोई कर रहा है। वही आरब्लॉक से लेकर दीघा के बीच बना हाईटेक सड़क की तरह ही राजधानी पटना में और भी सड़कों का निर्माण किया जाना है। इसी कड़ी में वीरचंद पटेल पथ से हाईकोर्ट तक 300 मीटर की नई सड़क बनाए जाने की योजना है। जानकारी के अनुसार, स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को एक और नई सड़क का सौगात जल्दी मिलने वाला है। यह सड़क पूरी तरह से मॉडर्न होगी और स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस सड़क के निर्माण होने के बाद इनकम टैक्स पर जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सकती है। भविष्य में विस्तृत होने वाली लोहिया पथ चक्र से सड़क कनेक्ट होगा इससे लोग बगैर जाम में फंसे बेली रोड से आगे निकल जाएंगे।

जानिए क्या होगा पटना के नए सड़क का रूट

बताया जा रहा हैं कि यह सड़क वीरचंद पटेल पथ के होटल पाटलिपुत्र अशोक के पास से मिलेगा जो कि विधायक फ्लैट से होते हुए मजार के रास्ते हाईकोर्ट के मुख्य गेट के पास निकलेगा। वही इसकी निर्माण का शिलान्यास इसी महीने किया जा सकता है। यह सड़क टू लेन की होगा जिसके दोनों तरफ नाले होंगे और इसकी निर्माण की लागत 1.8 करोड़ आने का अनुमान है।

 

 

 

About Post Author

You may have missed