रोहतास में भीषण सड़क हादसा : परीक्षा के लिए जा रहे छात्रों को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की मौत

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक छात्र बुरी तरह जख्मी हुआ है। हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा मोड़ के समीप हुआ। ट्रैक्टर ने स्कूटी पर जा रहे छात्रों को कुचल दिया। छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक छात्र बुरी तरह से जख्मी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुराना जीटी रोड जाम कर दिया है। स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक सासाराम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे। तभी बेदा मोड़ के समीप पुराने जीटी रोड पर तेज रफ्तार से आ रहे धान लदा ट्रैक्टर की चपेट में स्कूटी सवार तीनों छात्र आ गए। जिसमें दो छात्रों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परीक्षा देने जा रहे थे, आ गई मौत
मृतक स्व. सर्वजीत सिंह का पुत्र प्रकाश कुमार(18 वर्ष) बीएससी नर्सिंग का छात्र बताया जाता है। जो परीक्षा देने के लिए पटना जा रहा था। दूसरा छात्र अशोक सिंह का पुत्र अंशुल कुमार बीटेक का छात्र बताया जाता है। वह भी कोई प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए बनारस जा रहा था। उक्त दोनों छात्रों की मौत हो गई। स्कूटी पर सवार 17 वर्षीय धर्मजीत कुमार बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।

About Post Author

You may have missed