पटना में कई मैरिज हॉल मे टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी से हड़कंप, वाणिज्य कर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

पटना। राजधानी पटना में वाणिज्य कर विभाग ने बिहार के कई शहरों में मैरिज गार्डन, बेंक्वेट हॉल पर छापेमारी की है। रेड के दौरान करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। छापेमारी में कई अन्य अनियमितताएं भी सामने आई हैं। मैरिज हॉल संचालकों ने कच्चे बिल पर कारोबार किया और कई स्तरों पर टैक्स की चोरी की। कच्चे बिल में राशि ज्यादा थी, जबकि पक्के बिल में काफी कम राशि दिखलाई गई है। वही भवन निबंधित करवाने वालों को सिर्फ कच्चा बिल ही दिया गया, जबकि पक्का बिल अपने पास रख लिया गया। जांच में ऐसी कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिसमें सरकार को करोड़ों का चूना लगाया गया है। बताया जा रहा हैं की वाणिज्य कर विभाग को यह सूचना मिली थी कि पटना में बड़ी संख्या में विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल और मैरिज गार्डन धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं, जबकि सरकार को टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके बाद विभाग ने 21 टीम का गठन किया। इनमें से 14 टीमों ने राजधानी पटना में छापेमारी की, जबकि शेष 7 टीमों को प्रदेश के अन्य शहरों में भेजा गया। पटना में यह कारोबार सर्वाधिक होता है। वही सबसे हैरत की बात तो यह है कि छापेमारी के दौरान ऐसे कई हॉल और भवन भी मिले जो कोरोना काल में बंद हो चुके थे। उन्होंने अपना कारोबार बंद होने की विधिवत सूचना भी विभाग को दे रखी थी। मगर ये चुपचाप अपना कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा कई हॉल और भवन बुक करवाने वाले व्यक्ति से भारी भरकम राशि लेने के बाद भी अपने खाते में उसे काफी कम दिखला रहे थे।

About Post Author

You may have missed