वैशाली : महुआ से राजद विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, मोबाइल नंबरों की जांच करने में जुटी पुलिस

वैशाली। बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए कि एमएलए तक को नहीं छोड़ते। विपक्ष के आरोपों के बीच सत्ताधारी दल के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी गयी है। विधायक ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस उन नंबरों को खंगाल रही है जिनसे विधायक को धमकाया गया है। यह विधायक हैं वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि डॉ मुकेश रौशन। अपराधियों की ओर सो फोन करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। शुक्रवार की देर रात करीब 11:20 बजे जान से मारने की धमकी दी गई। फोन पर मिली धमकी के बाद विधायक ने तत्काल इसकी सूचना एसपी मनीष को दी। मुकेश रौशन राजद के नेता हैं। एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस संबंध में महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया कि वे इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देंगे। उन्होंने बताया कि फोन कर दो अलग-अलग नंबरों से एक ही व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। विधायक ने बताया कि दोनों नंबरों की जानकारी पुलिस को दे दे दी गयी है। एसपी ने उन्हें त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दे की राजद विधायक मुकेश रौशन के खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं।

About Post Author

You may have missed