मुजफ्फरपुर : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान; 5 दिसंबर को मतदान, 8 को होगी मतगणना

पटना। भारतीय निर्वाचन आयोग ने देश के अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा और विधान सभा की सीटों के लिए चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। इसमें बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट भी शामिल है। इस सीट पर भी अब उपचुनाव होगा। दरअसल, चुनाव आयोग ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर उपचुनाव के लिए डेट का एलान किया है। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी। वहीं बिहार की बात करें तो आरजेडी विधायक अनिल सहनी को एक मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी चली गई है। इसके बाद कुढ़नी सीट फिलहाल खाली है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है वहां 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है। 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक प्रत्याशी, नामांकन वापस ले सकते हैं। इन सीटों पर 5 दिसंबर यानी सोमवार को मतदान होगा। वहीं गुरुवार यानी 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

About Post Author

You may have missed