RJD की गोवा इकाई का JDU में विलय, अहमद कादर गोवा JDU के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

पटना। बिहार में जदयू और राजद में चुनावी जंग छिड़ी हुई है। दोनों दलों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर परवान पर है। इस बीच राजद की पूरी गोवा इकाई का विलय जदयू में हो गया है। दिल्ली के जंतर-मंतर स्थित जदयू के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित एक समारोह में राजद की गोवा इकाई के अध्यक्ष अहमद कादर के नेतृत्व में पार्टी के प्रमुख नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इनमें फ्रांसिस कोलासो, एंथनी परेरा, अनूप सिन्हा, अशोक जमबोदकर और महिला नेत्री रजिया बी शेख शामिल हैं। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। विलय के साथ ही हर्षवर्धन सिंह के अनुमोदन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अहमद कादर को गोवा स्टेट जदयू का प्रदेश अध्यक्ष, अशोक जम्बोदकर को उपाध्यक्ष, अनूप सिन्हा को महासचिव और रजिया बी शेख को महिला विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया।
इस मौके पर गोवा के जदयू प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि हमारा नेतृत्व और इसकी विचारधारा सबको हमारे साथ जुड़कर समाज और राजनीति के बड़े लक्ष्यों के प्रति काम करने के लिए प्रभावित करती है। एक ऐसा अवसर प्रदान करती है, जिससे सभी वर्गों के लोग इसकी विचारधारा राजनीतिक पक्ष के साथ गर्व की अनुभूति करते हैं। न्याय के साथ विकास की वैचारिक अवधारणा को समाज को साथ लेकर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। इस विलय और गोवा के नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी से पार्टी का गोवा में जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत होगा। अगले वर्ष फरवरी में आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह सकारात्मक दिशा में एक नई शुरूआत है।

About Post Author

You may have missed