पूर्व-मध्य रेलवे ने बिहारवासियों को त्योहारों की दी सौगात, 26 स्पेशल ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर पायेगें लोग

पूर्व-मध्य रेलवे। बिहार में दिवाली और छठ का त्यौहार नजदीक आ रहा है। त्योहारों के नजदीक आने के साथ साथ बिहार लौटने वाले लोगों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है। लोगों के बड़े पैमाने पर बिहार लौटने के कारण ट्रेनों और बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है। इस समस्या के समाधान के लिए जहां रेलवे कई स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कर रहा है वहीं अब रेलवे ने इस संबंध में एक बड़ा कदम उठाया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे ने 26 ट्रेनों के साधारण श्रेणी में कुछ कोच को अन रिजर्व करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद 26 अक्टूबर से इन स्पेशल ट्रेनों में लोग बिना रिजर्वेशन के भी रेल यात्रा कर सकेंगे।

इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के भी कर सकेंगे यात्रा

बता दे कि आप 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल के कोच डी-15, डी-16 व डी-17, 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल के डी-03, डी-04 व डी-05, 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल के डी-7, डी-8 व डी-9, 03227/03228 सहरसा-राजेंद्रनगर-सहरसा स्पेशल के डी-15, डी-16 व डी-17, 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल के डी-16, डी-17, डी-18 व डी-19, 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल के डी-19, डी-20, डी-21 और डी-22, 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल के डी-11, डी-12 व डी-13, 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल के डी-13, डी-14, डी-15 व डी-16 में बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर पायेगें।

वही 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल के डी-4, डी-5 व डी-6, 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल के डी-2, डी-3 व डी-4, 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल के डी-02, डी-03 व डी-04, 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल के डी-07, डी-08 व डी-09 और 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल के कोच डी-04, डी-05 और डी-06 में भी यह सुविधा होगी।

About Post Author

You may have missed