जातीय गणना पर रोक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश जिम्मेदार : चिराग पासवान

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में जातीय जनगणना पर रोक के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। चिराग का कहना है कि जातीय जनगणना के प्रति नीतीश कुमार का शुरू से ही ढुलमुल रवैया रहा है, जिसकी वजह से दो चरणों के बाद उस पर रोक लग गया। चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी जातीय जनगणना की पक्षधर रही है, लेकिन जिस तरीके से नीतीश कुमार जी ने आनन-फानन में बिना किसी मुकम्मल तैयारी के जनगणना कार्य प्रारंभ करवा दिया वह कहीं से भी उचित नहीं था। सच तो यह है कि उनकी मंशा जातीय जनगणना करवाने की थी ही नहीं, वे केवल दिखावा कर रहे थे। आगे चिराग ने कहा कि शुरू से ही हमारी पार्टी लोजपा (रा) यह कहते आ रही थी कि जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक आहूत की जाय, लेकिन आत्ममूग्ध नीतीश कुमार ने उसे नज़रअंदाज कर दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि सरकारी खजाने से कोरोड़ो रुपए खर्च हो जाने के बाद भी आज जातीय जनगणना का कार्य अधर में लटक गया है।

About Post Author

You may have missed