भागलपुर में अभिनेत्री नेहा शर्मा ने किया चुनाव प्रचार, पिता अजीत शर्मा के लिए मांगा वोट
भागलपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर जिले में भरी दोपहर में घूम-घूमकर प्रचार करते हुए नजर आ रही हैं। नेहा शर्मा वैसे खुद चुनावी मैदान में नहीं हैं, बल्कि उनके पिता अजीत शर्मा भागलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। नेहा शर्मा बीते दो दिनों से क्षेत्र में प्रचार में जुटी हैं। बुधवार को उन्होंने जगदीशपुर में रोड शो कर अपने पिता के समर्थन में प्रचार किया। नेहा ने भरी दोपहरी में खुली जीप में सवार होकर अजीत शर्मा के लिए वोट मांगे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन है। नेहा शर्मा बुधवार को जगदीशपुर पहुंचीं और अपने पिता सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए रोड शो कर वोट मांगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। नेहा शर्मा को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने की होड़ में लगे रहे। नेहा ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। उनके साथ पिता अजीत शर्मा नहीं बल्कि मां रहीं। नेहा शर्मा ने जिले के कई इलाकों में रोड शो किया था। इस दौरान उनके पिता अजीत शर्मा भी साथ दिखे। इस दौरान उन्होंने शेरमारी बाजार, नौवाटोली चांदपुर, हीरानंद और शिवनारायणपुर में रोड शो कर अपने पिता के समर्थन में वोट देने की अपील की। बता दें कि पूर्व में भागलपुर लोकसभा सीट से नेहा शर्मा के चुनाव लड़ने की अटकलें चल रही थीं। मगर बॉलीवुड में व्यस्तता के चलते नेहा ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उनके पिता ने कहा था कि भागलपुर सीट से उनके वह खुद चुनाव लड़ेंगे। अजीत शर्मा भागलपुर शहर से कांग्रेस के विधायक हैं। वे विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी रह चुके हैं।