पटना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले आरसीपी : सीएम नीतीश जदयू से कभी पीएम नही बनेगें, पूरा गणित समझाते हुए कही बड़ी बात

पटना। राज्यसभा से टिकट कटने के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू की ओर से जो भी फैसला लिया गया है, उससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। 2010 से मैं संगठन में काम कर रहा हूं। आज पार्टी बूथ स्तर तक पहुंची है, जो संगठन के लिए बड़ी उपलब्धि है। साथ ही जदयू के पूर्व अध्यक्ष ने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने की संभावना को भी सिरे से खारिज कर दिया। आरसीपी ने साफ कर दिया क्यों नीतीश कुमार कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी पार्टी अभी सिर्फ बिहार तक सीमित है। दूसरे राज्यों में हम मजबूत नहीं है। यहां भी हम अधिक से अधिक 20 सांसद ही भेज सकते है। अभी सिर्फ 16 सांसद हैं। जबकि प्रधानमंत्री बनने के लिए कम से कम 273 सीटों की आवश्यकता है। जो कि अभी जदयू को संभव नहीं है।

ऐसे में भाजपा या कोई दूसरी पार्टी क्यों अपनी पार्टी को छोड़कर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाएगी। यह समझा जा सकता है। वही इसके पहले बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल है। केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू ने इस बार राज्‍य सभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है। आरसीपी सिंह का कार्यकाल पूरा होने पर रिक्‍त हो रही सीट से झारखंड जदयू के अध्‍यक्ष खीरू महतो को जदयू ने अपना उम्‍मीदवार घोषित कर दिया है। बदले राजनीतिक हालात के बाद आरसीपी सिंह मीडिया के सामने आए और उन्‍होंने पूरे प्रकरण पर अपनी बात रखी हैं।

About Post Author