पटना में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव, फुलवारी की घटना को लेकर की तीव्र भर्त्सना

  • पटना में अपराधी बेलगाम, पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को करें गिरफ्तार : रामकृपाल यादव

फुलवारीशरीफ, अजीत। फुलवारी शरीफ में एक 10 वर्षीय बालक की गला रेत कर हत्या की घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय सांसद अपने समर्थकों के साथ फुलवारीशरीफ पहुंचकर पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को मौलाबाग फुलवारी शरीफ में मृत बालक शमीम अख्तर के परिवार से मिलने पहुंचे थे। सांसद ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी करने और आला अधिकारियों से मिलकर इस मामले में न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पटना के फुलवारी शरीफ में अपराधियों ने मंगलवार को एक 10 वर्ष के बच्चे को गला रेत के हत्या के बाद शव को मठ पर इलाके में फेंक कर फरार हो गए थे। पटना सांसद रामकृपाल यादव जब परिजनों से मिलने पहुंचे तब परिवार वाले हमें देख कर विलाप करने लगे। परिजनों ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं पुलिस अभी यह पता भी नही लगा पाई है कि बच्चे की हत्या क्यों किसने कर दिया। इस बीच सांसद ने सरकार के खिलाफ जमकर बिफरते हुए प्रशासन से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। सांसद ने कहा कि राजद और जदयू की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन हत्या लूटपाट डकैती बलात्कार अपहरण की घटना हो रही है और पुलिस और सरकार इस पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

About Post Author

You may have missed