पटना में कटाव निरोधक कार्यों का रामकृपाल यादव ने किया निरीक्षण, बोले- गांवों के गंगा में विलीन होने का खतरा

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने आज दानापुर दियारा के पानापुर में कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया। वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार दानापुर दियारा की उपेक्षा कर रही है। आगे सांसद ने कहा की शंकरपुर, हेतनपुर और पतलापुर में भीषण कटाव हो रहा है। पिछले साल बरसात के बाद कई बार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कटाव निरोधक कार्य करने हेतु कहा था। लेकिन, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। वही आगे सांसद ने कहा की शंकरपुर, हेतनपुर और पतलापुर में शीघ्र कटाव निरोधक कार्य हेतु लगभग 9 करोड़ की योजना जल संसाधन विभाग के वार्षिक प्लान में शामिल किया गया था। लेकिन, राज्य सरकार ने स्वीकृति नहीं दी। जिसके कारण इन तीनों गांवों के गंगा में विलीन होने का खतरा बरकरार है। सांसद ने कहा की इसी तरह दानापुर दियारा के लाइफ लाइन पीपा पुल के पास पानापुर में हो रहे भीषण कटाव हो रहा था। लोग काफी आंदोलित थे। वही अधिकारियों के साथ मैंने दौरा भी किया था। पिछली सरकार में मैंने दबाव बनाकर पानापुर कटाव निरोधक कार्य को वार्षिक प्लान में शामिल कराया। तब जाकर इस साल कार्य शुरू हुआ है।

About Post Author

You may have missed