अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना समेत 8 अपराधी गिरफ्तार, चेन स्नेचिंग व मोबाइल छिनतई से जुड़ा मामला

पटना। रेल पुलिस ने चैन स्नैचिंग, मोबाइल स्नेचिंग और अटैची लिफ्टिंग करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना तारक चंद्र मांझी समेत 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वही इसके पास से 5 सोने की चेन, 6 मोबाइल, एक कटर के साथ पेस्ट का ट्यूब बरामद किया गया है। बता दे की रेल में सफर करने वाले यात्रियों से लगातार हो रहे चैन स्नैचिंग, मोबाइल छिनतई व अटैची लिफ्टिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। इसे देखते हुए सभी रेल थानों को अलर्ट किया गया था। वही इसी बीच रविवार दिन धनबाद वाराणसी इंटरसिटी ट्रेन से एक महिला के चेन के स्नैचिंग पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे मौजूदा रेल पुलिस और RPF पुलिस मामले की जांच के लिए CCTV फुटेज को खंगाला गया। फिर आदित्य दत्ता के रूप में पहचान हुई। इसके बाद गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, फरवरी महीने में डेहरी रेल थाना क्षेत्र में 6 चेन स्नेचर गिरफ्तार किया गया था, जो 24 परगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। जो उसके पता गिरफ्तार आदित्य दत्ता से मिलता था। इससे यह साफ हो गया कि ये उसी अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है और पूछताछ में खुलासा भी किया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग फैले हुए है।
छिनतई के बाद अपनाया नायाब तरीका
वही गिरफ्तार चेन स्नेचर गिरोह का मुख्य सरगना तारक चंद्र मांझी ने खुलासा किया की चैन छिनतई के बाद पेस्ट के ट्यूब में चैन को छुपा लेता था, ताकि किसी को शक नही हो। लेकिन पुलिस के जांच के दौरान खुलासा हो गया। साड़ी बेचने के नाम पर होटल में ठहरा था, आरोपी रेल में सफर करने वालों चेन स्नेचर का गिरोह साड़ी बेचने के नाम पर होटल का कमरा पहले लिया करता था। उसके बाद गिरोह के सदस्य अपने अपने शिकार पर निकल जाया करते थे और घटना को अंजाम देकर सभी लोग शाम को एक जगह इकट्ठा होकर माल का बंटवारा किया जाता था। लेकिन रेल पुलिस की मुस्तैदी से अंतरराज्यीय गिरोह के कुल 8 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और कितने घटना को अंजाम दिया है।

About Post Author

You may have missed