बिहार में आगलगी का दौर जारी : खाना बनाने के दौरान घर में लगी आग, लाखों का आनाज जलकर राख

बेतिया। बिहार के बेतिया जिले के चनपटिया प्रखंड की गिद्दा पंचायत के बरोहिया गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है की गांव के दुर्जन बैठा के घर खाना बनाने के दौरान सोमवार रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई। वही इस आगलगी घटना में 6 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। वहीं घर में रखे धान, चावल, गेहूँ, आटा, कपड़ा, पैसा भी जल गया घटना में करीब 15 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाई आग पर काबू पाया। वही फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब मौके पर पहुंची तब तक 6 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये थे। वही अग्नि पीड़ित दुर्जन बैठा, पारस बैठा, सिकंदर बैठा, अमरुद बैठा, भुवाली ठाकुर, अवधेश महतो ने बताया कि इस घटना में घर में रखी खाद सामग्री एवं पैसा, कपड़ा सब कुछ जलकर राख हो गया। वही चनपटिया अंचल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल कराई जाएगी अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

About Post Author

You may have missed