पटना के बाजार में बिक रही 3 लाख की राखी, लुक ब्रेसलेट जैसा

पटना। रक्षाबंधन रविवार को है। इस दिन सारी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। भाई की कलाई पर बंधी यह पावन डोर उनके रिश्ते को और मजबूत कर देती है। राखी कच्चे सूत से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे, सोने और चांदी तक की बाजारों में मिल रही है। इस बीच एक ऐसी राखी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
पटना के ज्वेलरी बाजार में एक बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी राखियां दिख रही है। ज्वेलरी बाजार में बिक रही राखियों की कीमत 15 सौ से 3 लाख रुपए तक की है। इस राखी को डायमंड और गोल्ड से बनाया गया है। जहां धागे की जगह सोने का ब्रेसलेट और मोती की जगह डायमंड लगा है। बोरिंग रोड के हीरा-पन्ना ज्वेलर्स में 3 लाख की राखी बिक रही है। शॉप के मालिक के मुताबिक, सोने और हीरे की राखियां आॅर्डर पर बनाई जाती है। कुछ आॅर्डर मिले हैं। इस तरह की राखी का लुक ब्रेसलेट के जैसा होता है, जो भाई रक्षाबंधन के बाद भी ब्रेसलेट की तरह पहन सकते हैं। इसी शॉप में चांदी की राखियां भी बिक रही है, जिनकी कीमत 1500 से शुरू हैं।

About Post Author

You may have missed