PATNA: करोड़ों खर्च करती है सरकार, फिर भी क्यों डूबती है राजधानी ?

* राजधानी को डूबने और शहरवासियों को नारकीय जीवन से निजात नही

* आर ब्लॉक, हनुमान नगर, कंकड़बाग, रामकृष्ण नगर समेत दर्जनो इलाक़े जलमग्न, सड़कों पर बच्चे चला रहे नाव

पटना/फुलवारी। बिहार की राजधानी पटना शहर में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश ने पटना नगर निगम का पोल खोल कर रख दिया है। राजधानी के बाशिंदों को नारकीय जीवन गुजारने को मजबूर कर दिया है। राजधानी के आर ब्लॉक, कंकड़बाग, हनुमान नगर में सड़कों पर भारी जल जमाव के बीच नाले का गंदा पानी और कचड़ा लोगों के घरों में घुसकर जीना मुहाल कर दिया है। बारिश और नाले का गंदा पानी में स्लम के बच्चे खकसा के डब्बे को नाव बनाकर सड़कों पर चला रहे हैं। हनुमान नगर में कारें आधी डूब चुकी है। मानो लग रहा है कि कारें चल नहीं रही बल्कि बारिश के पानी में तैर रही है, जिन्हें चला पाने में मुश्किलें आ रही है। वही घरों में घुसे गंदा पानी के बीच लोगों ने किसी तरह पलंग-चौकी को ऊंचा करके रात गुजारी। कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जहां रात भर लोग डर के साए में जागते रहे। वहीं सुबह होते ही नागरिकों का गुस्सा नगर निगम पर फुट पङा है। बता दें पटना शहर के कई हिस्सों को डूबने से बचाने के लिए सरकार हर वर्ष करोड़ों खर्च करती है फिर भी राजधानी को डूबने और शहरवासियों को नारकीय जीवन से निजात नहीं दिला पा रही है। लोगों की मजबूरी है कि अब जाएं तो जाएं कहाँ। उधर बाईपास के दक्षिण खेमनीचक, रामकृष्णा नगर, जगनपुरा , ढेलवा, भूपतिपुर, कछुआरा जाने वाली सड़कों पर काफी पानी जमा होकर झील से नजारा पेश कर रही है। वहीं पटना के आर ब्लॉक,  स्टेशन रोड में जलमग्न सड़क से वाहनों के आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भूतनाथ रोड में सड़कों पर लोग मछली पकड़कर नगर निगम को चिढा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बड़ी बड़ी इमारतों वाली कॉलोनियों की सड़कें जलमग्न है, जिनकी परेशानियों से किसी जनप्रतिनिधि को कोई सरोकार नहीं रहता है। सरकार को केवल टैक्स और नेताओं को वोट की चिंता रहती है।
राजधानी में भारी बारिश से बिगड़े हालात में लोगों का जन जीवन कमरे में कैद होकर रह गया है। कई इलाके पानी में डूब गए हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं। शहर में घरों के अंदर घुसा पानी बेडरूम से लेकर किचेन तक में घुस गया है, जहां नाले के गंदे पानी में महिलाओं को किचेन का काम निपटाने की मजबूरी है। शहर में लगातार हो रही बारिश से और परेशानी बढ़ने की आशंकाओं से लोग सहमे हुए हैं। पटना के बहादुरपुर का श्याम मंदिर रोड इलाका पूरी तरह डूबा हुआ हुआ है। कई अन्य इलाकों में भी हालात इसी तरह की है। पटना के कई कॉलोनियों के लोगों के लिये बारिश का पानी की भयावह तस्वीर पेश कर रही है।

About Post Author

You may have missed