राजद सुप्रीमो लालू यादव की टोयोटा फॉर्च्यूनर अरुणाचल प्रदेश से बरामद, गुरुग्राम से हो गई थी 6 वर्ष पूर्व चोरी

अमृतवर्षा सेंट्रल डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गुड़गांव से 6 वर्ष पूर्व चोरी हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी अरुणाचल प्रदेश में बरामद कर ली गई है। राजद अध्यक्ष की चोरी हो चुकी वाहन को पुलिस ने 6 साल के बाद बरामद कर लिया है। पुलिस ने यह टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को अरूणाचल प्रदेश से बरामद किया है। लालू प्रसाद की यह कार 2014 में टोयोटा फॉर्च्यूनर हरियाणा के गुरुग्राम से चोरी हो गई थी।इसको लेकर आईपीसी की धारा 392/397 और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया था।हालांकि इसके बाद पूरे भारत में इस कार को कई लोगों को बेचा गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने विशेष ड्राइवर अभियान के तहत 26 गाड़ियों को बरामद किया।जिसमें एक गाड़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर हरियाणा के गुरुग्राम से चोरी की गई राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निकली।राजद सुप्रीमो के वाहन को विगत 6 वर्षों के दौरान कई लोगों के द्वारा खरीदा-बेचा गया।मगर पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी।बड़े वाहनों को चोरी कर ठिकाने लगाने वाले बड़े वाहन माफियाओं ने कई गाड़ियों को इसी प्रकार चोरी के बाद इस्तेमाल किया।इतना ही नहीं माफियाओं का यह नेटवर्क इतना तगड़ा था कि 6 वर्षों तक नई टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी सड़कों पर घूमते रह। मगर कहीं किसी चेकपोस्ट पर पकड़ी नहीं जा सकी। अंततः 6 वर्ष के बाद अरुणाचल प्रदेश में राजद सुप्रीमो की चोरी की गई गाड़ी बरामद हुई गई। इस दौरान कुल 26 गाड़ी बरामद किया गया है।

About Post Author

You may have missed