राजद में शामिल हो सकते हैं बाहुबली विधायक अनंत सिंह,पिछले लोस चुनाव में पत्नी थी महागठबंधन से उम्मीदवार

पटना।मोकामा के बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के राजद में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर है।बताया जा रहा है कि जल्द ही मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह राजद में शामिल हो जाएंगे।पिछले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बतौर कांग्रेस प्रत्याशी महागठबंधन की ओर से मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थी।कांग्रेस प्रत्याशी नीलम सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को कड़ी टक्कर दी थी।मगर चुनाव हार गई थी। बाहुबली विधायक अनंत सिंह 2005 के चुनाव में पहली बार विधायक बने थे।2005 के दोनों विधानसभा चुनाव तथा 2010 के विधानसभा चुनाव अनंत सिंह ने जदयू के टिकट पर जीता था।अनंत सिंह लंबे समय तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू सांसद ललन सिंह के करीबी रहे हैं।2015 में जदयू के राजद के साथ गठबंधन कर लेने के वजह से तथा एक हत्या के मामले में नाम आने के कारण विधायक अनंत सिंह का जदयू से रिश्ता खराब हो गया। जिस कारण 2015 में निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे थे तथा पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के भाई तथा लोजपा प्रत्याशी कन्हैया सिंह जन अधिकार पार्टी की ओर से ललन सिंह तथा जदयू के उम्मीदवार मंत्री नीरज कुमार को हराकर विधानसभा पहुंचने में कामयाब हुए थे।

About Post Author

You may have missed