तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अग्निपथ योजना के खिलाफ महागठबंधन का राजभवन मार्च, कांग्रेस नही हुई शामिल

पटना। अग्निपथ योजना के खिलाफ आज महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च किया गया। इस मार्च में महागठबंधन के सभी विधायक और विधान परिषद शामिल हुए हैं। इसी बीच कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली तलब किया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले तक महागठबंधन का हिस्सा रही कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है। आलाकमान के बुलावे पर सभी विधायक दिल्ली तलब किये गये हैं। ऐसे में जाहिर है कि अग्निपथ योजना को लेकर आज के राजभवन मार्च में कांग्रेस के विधायक शामिल नहीं हुए। जानकरी के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बुधवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ राजभवन मार्च का आह्वान किया गया। इसमें आरजेडी नेताओं के साथ-साथ भाकपा माले के विधायक भी शामिल हुए हैं।
राजभवन मार्च में केंद्र सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी, बोले- सरकार से जो 20 सवाल पूछे हैं, उसका जवाब नही आया
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजभवन मार्च में कहा कि मैंने सरकार से जो 20 सवाल पूछे हैं, उसका जवाब अब तक नहीं आया है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वे अपने भविष्य को लेकर असहज महसूस करेंगे तो बॉर्डर जैसी जगहों पर ड्यूटी कैसे कर पाएंगे। राजभवन मार्च के दौरान तेजस्वी यादव के बड़े भाई और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव भी मौजद रहे।

About Post Author

You may have missed