पटना में घंटे भर की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर घुटने तक जमा पानी

पटना। भीषण गर्मी से परेशान पटना के लोगों को रविवार को झमाझम बारिश का सामना करना पड़ा। दोपहर 1 बजे के बाद मौसम ने अचानक से करवट बदली और तेज हवा के साथ ही जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे शहर को झकझोर दिया। मौसम का बदला मिजाज ऐसा रहा कि दोपहर में ही काले घने बादलों ने पूरे शहर को अंधेरे जैसा अहसास करा दिया। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहर मौसम को खुशगवार बना दिया। हालांकि बारिश ने एक बार फिर से पटना नगर निगम की पोल खोल दी। आंधी-पानी से जहाँ तहां कई पेड़ क्षतिग्रस्त हो गए। बड़े स्तर पर अगल अगल केबल भी टूटकर गिर गए। वहीं सडकों पर टहनियों के गिरने से आवागमन बाधित हो गया। वहीं कई सडकों पर नालों के जाम होने से घुटने भर पानी जम किया। लोगों को कुछ समय की बारिश में भी भारी परेशनी का सामना करना पड़ा। एक ओर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई तो दूसरी ओर लोगों को अन्य प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी।

About Post Author