राहुल की रैली: जरूरी काम हो तब ही निकले सड़कों पर

भाजपा के खिलाफ आज विपक्ष का शंखनाद पटना के गाँधी मैदान में

फुलवारी शरीफ । देशव्यापी महागठबंधन के टूटने के बाद विपक्ष की पहली रैली पटना के गाँधी मैदान में होगी। जिसकी अगुवाई खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी करेंगे। साथ ही इसमें आरजेडी के तेजस्वी यादव, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा के प्रमुख रूप से शामिल होने का कार्यक्रम है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के तीन राज्यों के मुख्य मंत्री भी इस रैल्ली का हिस्सा होंगे । इस रैली का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी ,शिक्षा ,शराबबन्दी,नोटबंदी , जीएसटी,महिलाओ की सुरक्षा किशानो की समस्या , बढ़ता अपराध और बेलगाम अपराधी होगा । करीब बीस सालों के बाद पटना में कांग्रेस की रैली में भीड़ के मद्देनजर गाँधी मैदान का परिचालन सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक बाधित रहेगा । जिसमे केवल इमरजेंसी गाड़ियों के लिए कोई बाधा नहीं होगी। अतः कोई बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले खासकर गाँधी मैदान क्षेत्र के तरफ।

रैली में आये लोगो के रहने और खाने पीने की पूर्ण व्यवस्था उनके क्षेत्र के विधायक और मंत्री के आवास पर की गई है इसके साथ ही पटना के कई आवाशिए हॉल को भी बुक किया गया है और गाँधी मैदान में भी लोगो के रहने खाने पीने का समुचित व्यवस्था किया गया है । रैली में भीड़ के मद्देनजर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था होगी ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर लोगो को तुरंत सहायता दिया जा सके। ये रैली कितनी हिट होगी या फ्लोप ये तो वक्त बतायेगा फिलहाल आज बाहर सोच समझकर ही निकलें।

About Post Author