नवरात्रि 2022 : पटना में पूजन सामग्री का सजा बाजार, 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ी हवन-पूजन सामग्री की कीमत

पटना। राजधानी पटना में शक्ति उपासना पर्व शारदीय नवरात्रि के लिए हवन-पूजन सामग्री का बाजार सज गया है। थोक मंडी मारूफगंज में सप्ताह भर पहले से ही पूजन सामग्री की बिक्री शुरू हो गई थी। अब खुदरा बाजार में भी खरीदारी शुरू हो गई है। बता दे की दो-चार दिन में बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद है। वही जब हम दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया की साढ़े चार करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद हैं। वही उन्होंने बताया की पिछले साल की तुलना में हवन-पूजन सामग्री की कीमत दस से 15 प्रतिशत तक बढ़ी है। वही मारूफगंज मंडी के विक्रेता रोहित व मुन्ना प्रसाद केसरी ने कहा कि कीमत वृद्धि का बिक्री पर कोई असर नहीं है। वही जब हम ने पश्चिम दरवाजा के पूजन सामग्री व्यवसायी दीपू केसरी व मनीष ने कहा कि कलश स्थापना और हवन-पूजन से जुड़ी सामग्रियों का करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का कारोबार होने अनुमान है।

About Post Author

You may have missed