पीयू छात्रसंघ मे चुनाव प्रचार के आखरी दिन प्रेसीडेंशियल डिबेट आज, भाषण में दम दिखाने वाले को मिलती है जीत

  • पटना साइंस कॉलेज में 7 प्रत्याशियों के बीच होगी डिबेट, जेएनयू की तर्ज पर हो रहा आयोजन

पटना। पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवार मैदान में है। पीयू छात्रसंघ चुनाव के लिए आज दोपहर 2 बजे से पटना साइंस कॉलेज में प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू होगी। इसके साथ ही चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म हो जाएगा। वहीं 19 नवंबर को चुनाव होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने वाली इस डिबेट के लिए अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों ने तैयारी की है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आयोजित होने वाली इस डिबेट के लिए अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी आमने-सामने होते हैं। मतदान करने वाले छात्रों में भी प्रेसिडेंशियल डिबेट को लेकर काफी दिलचस्पी रहती है। दरअसल इस दौरान अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवार चुनाव को लेकर बारी-बारी से अपना पक्ष रखते हैं। माना जाता है कि इसी दौरान अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की जीत तय हो जाती है। जिसका भाषण जितना दमदार होता है, उसकी जीत की संभावना उतनी प्रबल हो जाती है।
आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
वहीं इस बार के चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कोई पानीपुरी, मोमोज और बिरयानी खिला कर तो कोई पैरों पर गिरकर वोट मांग रहा है। सभी प्रत्याशियों द्वारा प्रचार करने के अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। कुछ पार्टियों ने कॉलेज के बाहर लगे पेड़ की पत्तियों पर अपने प्रत्याशी के नाम का पर्चा लगा दिया है। वही प्रेसीडेंशियल डिबेट के बाद चुनाव प्रचार प्रसार का भी आखरी दिन होगा।
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव प्रेसिडेंशियल डिबेट के 7 प्रत्याशी

  • आयशा से आदित्य रंजन
  • जाप से दीपांकर प्रकाश
  • राजद से साकेत कुमार
  • जदयू से आनंद मोहन
  • निर्दलीय से मानसी राज
  • NSUI से शाश्वत शेखर
  • ABVP से प्रगति राज

About Post Author

You may have missed