तीसरे चरण के चुनाव के बीच तेजस्वी बोले, कहा- एनडीए हारेगी और केंद्र में बनेगी इंडिया की सरकार

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। तीसरे चरण के लिए वोटिंग बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली/दमन और दीव, जम्मू-कश्मीर में हो रही है। इस चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव है। बिहार की पांच लोकसभा सीट- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में वोटिंग हो रही है। वहीं वोटिंग के पहले तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मतदाताओं से खास अपील की है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने जनता से कहा है कि सभी सीटों पर मतदान करें। आपके कीमती वोट से अपके क्षेत्र की समस्या दूर होगी। साथ तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि इस बार एनडीए गठबंधन हारेगी और जनता उसे हराएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा है हारेगी एनडीए, हराएगी जनता, मूड यही है देश के मन का। तेजस्वी ने आगे कहा कि, आज तीसरे चरण की सभी सीटों पर मतदान करें एवं अपने परिजनों एवं मित्रों के मतदान की भी ज़िम्मेदारी उठाएं। आपका कीमती वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होकर नफ़रत व झूठ को हराएं तथा संविधान और आरक्षण को बचाएं। तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी लगातार पीएम मोदी को निशाने पर ले रहे हैं। तेजस्वी यादव ना सिर्फ चुनावी सभाओं में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं बल्कि ट्विट के जरिए भी हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी ने पीएम मोदी और भाजपा पर नफरत और झूठ फैलाने और आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं।

About Post Author

You may have missed