छठ महापर्व की तैयारी हुई पूरी, छठ घाट बनकर हुए तैयार, पटना के यह 12 घाट है खतरनाक, देखें पूरी लिस्ट

पटना। राजधानी पटना में छठ को लेकर तैयारी तेजी से की जा रही है और करीब करीब तैयारी पूरी हो चुकी है। पटना के करीब हर घाटों पर एनडीआरएफ की टीम की तैनाती भी कर दी गई है। इसके साथ साथ प्रशासन की तरफ से पटना के उन घाटों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है जहाँ जाना खतरनाक हो सकता है आपको बता दू की इसमें करीब पटना में 12 घाट ऐसे चिन्हित किए गए हैं जहां जाना खतरनाक हो सकता है। इसमें 4 घाट ऐसे हैं जहां जान को खतरा है और 8 घाट ऐसे हैं जहां गंगा के बजाए नाले का पानी बह रहा है। प्रशासन ने 12 घाटों को चिन्हित कर उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। आइए जानते हैं कहां जान का और कहां व्रत टूटने का खतरा है। खतरनाक घाटों को लाल रंग के कपड़े से घेरा जाएगा और वहां लाल लाइट लगाई जाएगी जबकि सामान्य घाट पर सफेद पीला और सफेद नीला कपड़ा लगाकर सफेद लाइट लगाई जाएगी।

दलदल से खतरनाक बने राजधानी पटना के यह घाट

कंटाही घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, मिरचई घाट

इन घाटों पर गंगा जल नहीं नालों का पानी, छठ व्रत करने के लिए नहीं​​​ हैं उपयुक्त

अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, अंटा घाट,जहाज घाट,बी एन कॉलेज घाट, बांकीपुर घाट

 

About Post Author

You may have missed