PATNA : पुनपुन में तेज आंधी से कई जगह तार गिरे, 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप

पटना। पुनपुन में कई गांव अंधेरे की चपेट में है। 24 घंटे से अधिक होने के बावजूद बिजली-पानी की सुविधा बंद है। अभी भी अधिकारियों का सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। वहीं, एग्जीक्यूटिव अधिकारी को देर रात जानकारी के लिए कॉल किया गया था। लेकिन, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। सुबह में फोन पर बताया कि 33 हजार बोल्ट का तार गिर जाने के कारण समस्या हुई है। जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। नेछपुरा गांव में बिजली का तार गिरने के कारण बिजली कटी हुई है। काम फिलहाल चल रहा है। सभी कर्मचारी लगे हुए हैं। इसके बाद बिजली विभाग के एईई ने कहा कि तार गिरने के कारण थोड़ी समस्या हो हुई है। इसके बाद उन्होंने फिर बताया कि दो जगह पर पेड़ गिर गया है। इसकी कटाई हो रही है। अभी समय और लगेगा। रेलवे वेस्ट फीडर से नवादा पावर सब स्टेशन को बिजली सप्लाई मिलती है। वहां से गांव में बिजली आपूर्ति की जाती है। इससे डुमरी, नेछपुरा के अलावा कई गांव में बिजली जाती है।

About Post Author

You may have missed