फुलवारीशरीफ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार गिरी, कर्मचारियों में भगदड़

पटना। फुलवारीशरीफ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल की बाहरी दीवार मंगलवार की देर रात गिर पड़ी। अस्पताल के बाहरी दीवार गिरते ही कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई। बाद में अस्पताल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को दी। दीवार के गिरते ही अस्पताल में लगी बोर्ड, कई गमले और बाहर लगे एम्बुलेंस डैमेज हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि एजेंसी को इसकी सूचना दे दी गई है। 2 वर्ष पूर्व भी भी इसकी बाहरी दीवार आंधी-पानी से गिर पड़ी थी। फुलवारीशरीफ में चार मंजिल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्ण होने के बाद इसे 2018 में हैंड ओवर किया गया था। इसका निर्माण बिहार सरकार के बीएमएसआईसीआईएल एजेंसी की ओर से किया गया था। इसके निर्माण में करीब 6:50 करोड़ की लागत आई थी। इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आरके चौधरी से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले भी अस्पताल के बाहरी दीवार का कुछ हिस्सा गिर पड़ा था। इसकी सूचना एजेंसी को दी गई थी। एजेंसी की ओर से इसकी मरम्मत कराई गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम आंधी, पानी के कारण अस्पताल के बाहरी दीवार का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा। रात होने के कारण वहां कोई भी अस्पताल कर्मचारी नहीं थे, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। इससे पहले भी अस्पताल के अंदर के कई छज्जा डैमेज हो चुका हैं। निर्माण के बाद से 6 वर्ष गुजरने के बावजूद भी अस्पताल में लगे लिफ्ट अभी तक चालू नहीं हो सका है।

About Post Author

You may have missed