पटना में बढे बिजली दर को लेकर प्रदर्शन, जाप कार्यकर्ताओं ने गले में बिजली मीटर टांग निकाला पैदल मार्च

पटना। बिहार में बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। वही जेब पर इसका असर पड़ने लगा है। वही पहले से अधिक बिल पे कर रहे किरायेदार और अधिक बिजली बिल पे करने को लेकर परेशान हैं। कई दुकानदार भी इस बढ़ोतरी को लेकर सरकार से दिल्ली की तरह बिजली में छूट की मांग कर रहे हैं।
प्रति यूनिट देने होंगे 7.57 रुपए
वही पटना में दवा दुकान चलाने वाले राजेश कुमार रत्नम ने बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर एक बड़ा तर्क दिया है। अन्य राज्यों के अपेक्षा बिहार में बिजली की कीमत बहुत ही ज्यादा है। इसका खामियाजा सभी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। चाहे वो मिडिल क्लास के लोग हों या बड़े व्यापारी हों। दरअसल, दिल्ली में 250 यूनिट बिजली फ्री है, लेकिन बिहार में देखिए जहां पहले 100 यूनिट तक 6 रुपए 10 पैसे देने पड़ते थे। तो अब 7 रुपए 57 पैसे प्रति यूनिट देने पड़ेंगे। इसलिए सरकार चाहे BJP की हो या JDU की हो या RJD की हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए बिजली दर में बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। जो पूर्व में दर थी, उसे भी कम करना चाहिए। वहीं अन्य लोग भी बिजली की बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर बड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे। पटना के व्यवसायी सुधीर मिश्रा ने कहा कि बिजली के दर में बढ़ोतरी कई तरह की परेशानी बढ़ाने वाली है। किराए पर रहने वाले लोगों से मकान मालिक 8 से 9 रुपए प्रति यूनिट वसूल लिया करते थे। अब तो बिजली की दर को सरकार ने ही बढ़ा दिया है, जिसके बाद अब 12 रुपए प्रति यूनिट से अधिक लेने का मन मकान मालिक भी बना लेंगे। इसलिए किसी भी वर्ग के लोग हों, उनपर बोझ पड़ना शुरू हो गया। वहीं एक व्यवसायी ने तो सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर सभी चीजों की महंगाई बढ़ा रही है। एक ओर बेरोजगारी की मार, रसोई गैस और पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी तो हो ही रही थी। अब बिजली की दर में बढ़ोतरी ने तो लोगों के पॉकेट पर बिजली गिरा दिया है, जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वही बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने आयकर गोलंबर से विद्युत भवन तक बिजली मीटर गले में टांग कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया। पार्टी के नेता राजू दानवीर, पुरुषोत्तम कुमार ने अपने समर्थकों के साथ आयकर गोलंबर से विद्युत भवन तक गले मे बिजली मीटर टांग कर पैदल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। वही बताया कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार सिर्फ महंगाई ही बढ़ाना जानते हैं। इसलिए हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द बिजली की बढ़ी कीमतों को कम करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed