केंद्र सरकार बिहार को नही दे रही सब्सिडी इस कारण राज्य में बढे है बिजली के दाम : जीतनराम मांझी

  • पूर्व मुख्यमंत्री ने बिजली के मुद्दे पर सरकार का किया बचाव, बोले- जनता के हित में है फैसला

पटना। गुरुवार को बिहार में बिजली की दरों में 24.10% की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसके बाद अब बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट डेढ़ रुपए से अधिक का बिल चुकाना होगा। इसे लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सरकार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली पर सब्सिडी दे रही है। केंद्र सरकार भी दे रही थी, लेकिन उन्होंने इसे खत्म कर दिया है। बिजली की दरों में बढ़ोतरी सरकार के द्वारा जनता के हित में लिया गया फैसला है। शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पटना आवास पर एक पुस्तक के विमोचन का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गए बिजली के दामों के सवाल पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार बिजली को अधिक दामों में खरीद रही है। इसलिए बिजली के मूल्यों में वृद्धि की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली उत्पादन में सक्षम नहीं हुई है। अभी इसमें एक से डेढ़ साल का वक्त और लगेगा। जब राज्य सरकार खुद बिजली उत्पादन करेगी तो इन दरों को कम किया जाएगा। बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला जनता के हित में हुआ है, जिससे कि बिहार के लोग 22 से 24 घंटे बिजली का इस्तेमाल कर सकें।

About Post Author

You may have missed