PATNA : राजीवनगर और नेपालीनगर अतिक्रमण मामला अब 10 नवंबर तक टली

पटना। पटना हाईकोर्ट में राजीवनगर और नेपालीनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामलें पर सुनवाई 10 नवंबर 2022 तक टल गयी है। बता दे की जस्टिस संदीप कुमार द्वारा इस मामलें पर सुनवाई की जा रही है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बिहार राज्य आवास बोर्ड को बताने को कहा था कि अब तक पटना में उसने कितनी कॉलोनियों का निर्माण और विकास किया है। वही कोर्ट ने राज्य सरकार को एमिकस क्यूरी संतोष सिंह द्वारा प्रस्तुत दलीलों की अगली सुनवाई में जवाब देने का निर्देश दिया था। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को बिहार राज्य आवास बोर्ड के दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार पुलिस वाले के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा था। वही कोर्ट ने कहा था कि ये बहुत आश्चर्य की बात है कि इनके रहते इस क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन कर मकान बना लिये गये। वही अब इस मामलें पर अगली सुनवाई 10 नवंबर 2022 को की जाएगी।

About Post Author