झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों को अब कोविड अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती, इसकी नहीं होगी अनुमति

सेंट्रल डेस्क । झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों को अब निश्चित रूप से कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। मरीजों को अपनी मर्जी से होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति नहीं होगी। होम आइसोलेशन में रहने के लिए मरीजों को एक आवेदन डीसी को देना होगा।

मरीजों के होम आइसोलेशन में रहने के कारणों से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद डीसी मरीज (केस टू केस बेसिस) को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति प्रदान कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्तों को इस बाबत निर्देश जारी किया है।

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों से पूछताछ कर उसके कांटैक्ट की पहचान की जाएगी। ताकि, गहन कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा सके। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि कांटैक्ट ट्रेसिंग में पहचान किए गए मरीजों के संपर्क की कोविड जांच 24 घंटे के अंदर किए जाएं।

About Post Author

You may have missed