आप ने आर्थिक मंदी पर चिंता जाहिर किया

पटना। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश में चल रहे आर्थिक मंदी पर चिंता जाहिर की उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी का असर अब धीरे-धीरे हर क्षेत्र पर पड़ने लगा। बिस्कुट बनाने वाली कंपनीयों से गाड़ी बनाने वाली कंपनीयों तक सब अपने-अपने कमीर्यों को निकालने में लगे हैं।औधोगिक मंदी का असर इतना बढ़ चुका है कि अकेले जमशेदपुर में हि टाटा मोटर्स के लिए काम करने वाली लगभग 1100 कम्पनीयां बंद हो चुकी है एंव सैकड़ों कम्पनियां बंद हो ने के कगार पर पहुंच चुकी है। अभी हाल ही में बिस्कुट बनाने वाली कंपनी पारले जी दस लाख कर्मचारियों को निकालने कि बात कह कर सबको सदमें में डाल दिया। हर रोज किसी न किसी सेक्टर से रोजगार खत्म होने की खबर आ हि जाती है कभी कपड़ा व्यवसायीयों कि तो कभी बड़े बड़े बैंकों कि शाखा बंद होने की खबर। हर जगह लोग अपनी नौकरीयाँ गंवा रहे हैं । स्थिति बद से बदतर होती जा रही है क्या शेयर बाजार क्या घरेलू बाजार सब कुछ धराशायी होता जा रहा है। इसी हफ्ते टाइल्स इंडस्ट्री से भी खबर आ गइ कि टाइल्स बनाने वाली 600 फैक्ट्रीयाँ बंद हो गई हैं जिससे जुड़े लगभग ढाई लाख लोग अपनी आजीविका से दुर हो गए । इधर केन्द्र सरकार एक के बाद एक गलत आर्थिक नीतियों में इजाफा किए जा रही है (नोट बंदी,जीएसटी) अभी कुछ ही दिनों पहले केन्द्र सरकार ने चाइना से आने वाली वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने का फैसला ले लिया और यह एक आत्मघाती फैसला साबित हो रहा है। जब चाइना से आने वाली वस्तुएं सस्ती दर पर मिलेंगी तो फिर भारत निर्मित वस्तुएं कौन खरिदेगा। आम आदमी पार्टी ने सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द अपनी आर्थिक नीतियों में सुधार लाए ताकि बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाया जा सके।

About Post Author

You may have missed