हाजीपुर के सराय में कृष्ण भजनों पर खुब झूमे श्रोता

हाजीपुर। जिले के सराय स्थित आदर्श ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के चौथे दिन राधा-कृष्ण की आरती उतारने के बाद बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कृष्ण की जीवन पर आधारित लोकगीतों की प्रस्तुति कर उपस्थित दर्शकों का मन मोहा। मौके पर उन्होंने खाये न माखन चोर मोरी मैया, कौन रंगे बृंदावन हो रामा, कौने रंगे यमुना और अरे रामा गोकुल का रहने वाला कन्हैया बड़ा रारि हरि जैसे गीतों की प्रस्तुति की। जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका साथ दिये और भक्ति रस में सरोबार हुये। इससे पहले ठाकुरबाड़ी परिसर में चल रहे दस दिवसीय जन्माष्ठमी उत्सव के चौथे दिन के कार्यक्रम की शुरूआत भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी दिलीप कुमार, प्रख्यात लोकगायिका डॉ. नीतू नवगीत, हाजीपुर के विधायक अवधेश कुमार, लालगंज के इंस्पेक्टर चितरंजन ठाकुर, राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर, सचिव मनोहर साह, उमाशंकर सहित अन्य नसेग संयुक्त रूप से करते ठाकुर जी की आरती में भाग लेकर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किये। इस मौके पर बिहार की प्रख्यात लोकगायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत को ठाकुरबाड़ी कमिटी की ओर से सुर साम्राज्ञी सम्मान से हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह एवं किशलय किशोर ने सम्मानित किये। नीतू कुमारी नवगीत को यह सम्मान कला-संस्कृति के क्षेत्र में उनके उलेखनीय कार्य के लिये प्रदान किया गया। मौके पर ठाकुरबाड़ी कमिटी के सचिव मनोहर साह, अजित सिंह, आशुतोष दीपू, कुणाल गुप्ता, राजा उत्सव, निखिल राय, कुंदन चौधरी, हृदय प्रकाश, बबलू सिंह, आरुणि गुप्ता, बादल आनंद, विपिन इत्यादि लोग अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किये। उत्सव की धूम अपने चरम पर है, जहां प्रतिदिन कृष्ण लीला मंचन देखने एवं मेले में घूमने के लिये हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है।

About Post Author

You may have missed