जमुई से जीत की ‘गारंटी’ को लेकर चिराग पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘शरण’ में

पटना आज नए राजनीतिक घटनाक्रम के तहत जमुई के सांसद चिराग पासवान आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने 7 सर्कुलर रोड से उनके आवास पर पहुंचे। कहा जाता है यह मुलाकात जमुई सीट से अपनी जीत आश्वस्त करने के लिए जदयू के मजबूत ताकतों को अपने पक्ष में ‘मैनेज’ करने के लिए एक प्रयास का पहल है। इस मुलाकात के दौरान चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह की मौजूदगी की चर्चा जमकर हुई इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर भी शामिल थे।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक जमुई में पूर्व विधायक सुमित सिंह के मजबूत लोकप्रियता एवं बतौर सांसद चिराग के प्रति नापसंदगी के रवैया को लेकर लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान चिंतित थे। अतः राजग में शामिल दोनों दलों के परस्पर एक दूसरे को मदद करने की नीति के तहत आज जदयू के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं उनके पूर्व विधायक पुत्र सुमित सिंह को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने पक्ष में लाने के लिए चिराग पासवान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष अपनी मांग को लेकर पहुंचे थे। बताया जाता है कि पूरा जमुई लोकसभा क्षेत्र चिराग पासवान के ‘हवा-हवाई’ क्रियाकलापों के कारण उनसे खफा है। ऐसे में जमुई के हर तबके और हर हिस्से में अपनी लोकप्रियता का साथ छोड़ चुके पूर्व विधायक सुमित सिंह का विरोध करना जमुई सांसद चिराग पासवान के लिए हार का बड़ा खतरा बन सकता है। इसलिए चिराग अब चाहते हैं कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का ‘कुनबा’ इस चुनाव में उनका साथ दें।कहा तो यहां तक जाता है कि अगर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं उनके पूर्व विधायक पुत्र सुमित सिंह का साथ चिराग पासवान को ना मिला।तो वह जमुई से दोबारा चुनाव लड़ने की अपने योजना को बदल भी सकते हैं।इससे पहले भी कई बार चिराग के जमुई को छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ने की चर्चा भी हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed