किशनगंज में पुलिस ने 1.5 करोड़ की ब्राउन शुगर किया बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले में डेढ़ करोड़ रूपये की ब्राउन शुगर के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ 152वीं बटालियन ने सदर थाना के पुलिस की मदद से बस स्टैंड के पास कार्रवाई की हैं। महिला तस्कर के पास से एक किलो 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बीएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते नेपाल में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद बस स्टैंड के पास टीम को तैनात कर महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वहीं पकड़ी गई महिला देह व्यापार से भी जुड़ी रही है।

वहीं, जब्त ब्राउन शुगर लगभग एक करोड़ 54 लाख 41 हजार रुपये का बताया जा रहा है। इस मामले में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि, बीएसएफ की टीम को सूचना मिली थीं की किशनगंज के रास्ते नेपाल में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। जिसको लेकर बस स्टैंड के पास टीम तैनात की गई और महिला के पहुंचते ही उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार महिला बबिता घोष पश्चिम बंगाल के भारत-बाग्लादेश सीमा पर स्थित गांव महेशपुर की रहने वाली है। बुधवार की दोपहर महिला दालकोला से ब्राउन शुगर लेकर किशनगंज पहुंची और नेपाल जाने की फिराक में थी। नेपाल में ब्राउन शुगर की डिलीवरी करना था।

About Post Author