पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात मुचकुंद

फुलवारीशरीफ। पटना पुलिस के लिए नंबर वन लिस्ट पर आये कुख्यात अपराधी मुचकुंद को दीघा इलाके में पुलिस मुठभेड़ में पटना पुलिस की विशेष टीम ने मार गिराया। पटना पुलिस के विशेष क्यूआरटी टीम के जाबांज मुकेश सिंह की हाल ही में पटना बाईपास के रामकृष्णा नगर इलाके में गोलियों से भूनकर मुचकुंद व उज्जवल ने हत्या कर पटना पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी। उसी वक्त पटना के एसएसपी मनुुु महाराज ने कहा था कि किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उसी वक्त से कुख्यात मुचकुंद को पटना पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इससे पहले पटना पुलिस की टीम मुचकुंद गिरोह को सफाया करने के लिए उसके आधा दर्जन शागिर्दों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गुरुवार की देर रात पटना पुलिस को खबर मिली पटना के दीघा इलाके में मुचकुंद छिपा है। इस खबर के बाद पुलिस की कई टीम मुचकुंद को घेरने के लिए दीघा इलाके में अपना जाल बिछाया और कुख्यात मुचकुंद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इसके साथ ही पटना पुलिस ने राहत की सांस ली। इससे पहले नौबतपुर में दवा व्यवसाय दीपू और भोजपुर के पैक्स अध्यक्ष की हत्या करके मुचकुंद अपराधियों की लिस्ट में नंबर वन पर आ गया था। नौबतपुर के दवा व्यवसायी दीपू और भोजपुर के पीरो में एक पैक्स अध्यक्ष की भी मुचकुंद ने हत्त्या कर दिया था। हत्या रंगदारी के कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी नौबतपुर का मुचकुंद को पटना पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

About Post Author

You may have missed