मोकामा दुष्कर्म कांड: राजद ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

बाढ़। शहर के रोटी-बोटी रेस्टोरेंट में आज राजद ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पिछले सप्ताह मोकामा थाना के मोर गाँव में दबंगों द्वारा पिस्तौल के नोक पर चार बच्चियों को खेत से उठाकर किसी अन्य जगह पर ले जाकर चारों बच्चियों में से एक नबालिग हैं, के साथ रेप किए जाने की घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। राजद की जांच कमेटी ने संवाददाताओं को बताया कि यह सभी लड़कियां छोटी जातियों से आती हैं। इस घटना को लेकर राजद जाँच करने के लिए मोर पहुंच कर मामले की जाँच की और बाढ़ आकर पत्रकारों को बताया। जांच प्रतिनिधियों में राजद के प्रो राजवचन चन्द्रवंशी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ राजद, सुरेन्द्र पासवान, प्रदेश महासचिव, गुलाम रव्वानी, प्रदेश सचिव, सुरेन्द्र यादव, पंचायती राज, प्रदेश सचिव, राजद शामिल थे। प्रो. रामवचन चन्द्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गाँव में बहुत ही गरीब दलित लड़कियों के साथ सामूहिक रेप किया गया, लेकिन लड़कियों द्वारा एवं 64 के बयान के आधार पर किसी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया गया।मोकामा थाना प्रभारी हो या बाढ़ ए.एस.पी जनता दल यू के नेताओं के सगे संबंधियों के कारण इस गरीब दलित परिवार को कोई न्याय नहीं मिला है। उन्होंने मांग किया कि सभी लड़कियों को पीएमसीएच में डॉक्टर की टीम बनाकर मेडिकल टेस्ट कराया जाये, नहीं तो 18 दिसंबर को दलित लड़कियों के रेप के खिलाफ पटना में धरना दिया जायेगा और उक्त पीड़ित दलित लड़कियों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक राजद क्रमबद्ध आंदोलन कर न्याय दिलाने का काम करेगा। उक्त नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार का महाजंगलराज में परिवर्तन हो गया है। दबंगों को यह सरकार बचाने की कोशिश कर रही है।

About Post Author

You may have missed