औरंगाबाद : अवैध हथियार के साथ घूम रहे युवक को पुलिस ने दबोचा, एक देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस वरामद

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें में अवैध देसी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। वही यह पूरा मामला कुटुंबा प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव की है। वही पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी राजकुमार रिकिसन के रूप में की गई है। वही बता दे की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उस गांव के एक युवक अवैध देसी कट्टा के साथ घूम रहा हैं। जिसके आलोक में पुलिस छानबीन करने के लिए उस गांव पहुंची। तभी पहुंची पुलिस को देख युवक भागने लगा। वही इसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर धर दबोचा हैं। वही इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। हालांकि इस मामले में ढिबरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध देसी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध हथियार के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वही सूचना पर पहुंचकर वहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही इसके बाद उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वही इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध अपराधिक इतिहास की जानकारी लगाई की जा रही है। जिसके ऊपर ढिबरा थाना कांड संख्या 01/23 अंकित करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। वही इस मौके पर मदनपुर पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed