पटना DM ने किया पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले का उद्घाटन, देश-विदेश से पिंडदान करने पहुंच रहे तीर्थयात्री

पटना। पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृ पक्ष मेला का शुभारम्भ हो गया। वही इसका उद्घाटन आज पटना के DM डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। वही इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेला में दूर दराज व विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्रद्धालुओं के लिए ठहरने से लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दे की इस वर्ष पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है। वही इसे लेकर देश के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु पुनपुन घाट पर अपने पूर्वजों के पिंडदान के लिए आने लगे हैं। वही इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की गयी है। वही इसे लेकर पटना जिलाधिकारी बताया कि सुरक्षा के लिए पुनपुन घाट के आसपास मजिस्ट्रेट व स्थानीय जिला प्रशासन को लगाया गया है। वही इसके अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस के अलावा डॉक्टरों की एक टीम 24 घंटे श्रद्धालुओं के किसी भी स्थिति पर ध्यान रखने के लिए लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पुनपुन नदी में जल स्तर के वृद्धि को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। वही पिंडदान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 3 तरफ से रास्ता की मुहैया प्रशासन की तरफ से की गई है। विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पटना हवाई अड्डा से निजी वाहन के द्वारा चितकोहरा पुल होते हुए अनीसाबाद सिपारा मोड परसा के रास्ते पुनपुन घाट तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता हैं। वही इसके अलावा पटना जंक्शन से ट्रेन के द्वारा लोकल व एक्सप्रेस गाड़ियों के माध्यम से भी पुनपुन घाट उतारकर पिंडदान स्थल तक जाया जा सकता हैं। इसके अलावा दक्षिण बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गया जंक्शन से ट्रेन पकड़ के पुनपुन घाट पहुंचा जा सकता हैं। रेलवे ने भी इसके लिए कई ट्रेनों का ठहराव पुनपुन घाट पर सुनिश्चित किया है।

About Post Author